महेश बाबू का सपोर्ट नहीं मिलने पर शिल्पा शिरोडकर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो सुपरस्टार हैं और…

KNEWS DESK –  बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने ‘बिग बॉस 18’ के जरिए छोटे पर्दे पर शानदार वापसी की है। हालांकि, वह शो की विनर नहीं बन सकीं, लेकिन उन्होंने टॉप 7 तक पहुंचकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। शो में उनकी बहन और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने उनके लिए वोट अपील की थी, लेकिन कई फैंस का मानना था कि अगर सुपरस्टार महेश बाबू भी शिल्पा के समर्थन में वोट मांगते तो उनका सफर और लंबा हो सकता था। अब एक इंटरव्यू में शिल्पा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलीं शिल्पा शिरोडकर?

एक बातचीत में जब शिल्पा से पूछा गया कि महेश बाबू ने उनके लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया, तो क्या उन्हें बुरा लगा? इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा, “रिश्तों का आकलन सोशल मीडिया पोस्ट से नहीं किया जाना चाहिए। हमारे बीच का प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए किसी ट्वीट या पोस्ट की जरूरत नहीं है। हम वैसे लोग नहीं हैं, जो सार्वजनिक रूप से अपनी फीलिंग्स जाहिर करें।”

शिल्पा ने आगे कहा, “मैं ‘बिग बॉस 18’ में अपनी पहचान के लिए गई थी, न कि नम्रता की बहन या महेश बाबू की भाभी के रूप में। महेश सुपरस्टार जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें मेरे करियर का भी हिस्सा बनना चाहिए। वह एक संकोची इंसान हैं और कई बार लोग उन्हें गलत समझ लेते हैं, लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं और हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए मौजूद रहते हैं।”

बिग बॉस 18 में शानदार सफर

शिल्पा शिरोडकर ने ‘बिग बॉस 18’ में 15 हफ्तों तक खुद को साबित किया। शो में वह करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ अपनी दोस्ती के लिए भी चर्चा में रहीं। उनकी बहन नम्रता शिरोडकर और भांजी सितारा ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर वोट अपील की थी। आखिरकार, टॉप 7 में पहुंचने के बाद उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा।

शिल्पा शिरोडकर का वर्कफ्रंट

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 से 2000 तक बॉलीवुड में एक शानदार करियर बनाया। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’, ‘त्रिनेत्र’, ‘बेवफा सनम’ और ‘गोपी किशन’ शामिल हैं।

About Post Author