KNEWS DESK – बॉलीवुड की फिटनेस आइकन और ग्लैमरस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी पहली सोलो ट्रिप पर निकली हैं और उनका यह अनुभव सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की झलकियां साझा कीं, जिसमें वह जिंदगी को खुलकर जीती नजर आ रही हैं। इस सोलो ट्रिप पर वह न केवल प्रकृति के करीब जा रही हैं, बल्कि खुद से जुड़ने और भीतर की शांति पाने का संदेश भी दे रही हैं।
रोमांच, शांति और सेल्फ-केयर का संगम
शिल्पा शेट्टी के शेयर किए गए वीडियो में उन्हें साइक्लिंग, पहाड़ों पर ट्रेकिंग, योगा, चर्च विजिट, और स्पा थेरेपी करते हुए देखा जा सकता है। वह अलग-अलग वेलनेस एक्टिविटीज का आनंद लेती दिखाई दीं और उनका हर पल आत्म-संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा से भरा लग रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DJI-xiRsM_b/
वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहा गाना ‘Sunroof’ (गाया गया निकी योर और डेजी द्वारा) इस ट्रिप के थीम को खूबसूरती से बयां करता है – सेल्फ लव और हैप्पीनेस। “10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप” – शिल्पा का इमोशनल नोट
पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा,“दूर तक ट्रैवल करो, हर दिशा में जाओ, और अकेले सफर करो। क्योंकि अकेलेपन में ही इंसान खुद को अच्छे से समझ पाता है। 10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप… इंतजार करना वाकई सही रहा।”
इस कैप्शन के जरिए उन्होंने ना सिर्फ ट्रैवल की अहमियत जताई, बल्कि इस बात को भी साझा किया कि अकेले यात्रा करने से आत्म-चिंतन और खुद से जुड़ने का अनुभव कितना समृद्ध होता है।
शिल्पा की इस पोस्ट पर उनके पति राज कुंद्रा ने एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा, “अगली बार सोलो हॉलिडे पर जाने में एक दशक मत लगा देना… ठीक है, मजाक अपनी जगह… लेकिन सच में तुम्हारी याद आ रही है।”
राज का यह कमेंट फैंस को खूब पसंद आया और इस कपल की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गई।
फिटनेस के लिए फैंस की प्रेरणा बनीं शिल्पा
शिल्पा शेट्टी सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ की एक झलक शेयर की, जहां वह किताब पढ़ते हुए डिटॉक्स सेशन का आनंद लेती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,“इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ, डिटॉक्स।” यह प्रक्रिया शरीर से टॉक्सिन्स निकालने, तनाव कम करने और थकावट से राहत दिलाने में सहायक मानी जाती है।