धोखाधड़ी के केस में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, सर्राफा व्यापारी ने लगाया आरोप

KNEWS DESK, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है| व्यापारी का नाम पृथ्वीराज सरेमल कोठारी है| वहीं कोठारी के वकीलों ने हुए बताया है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और कंपनी के निदेशकों ने धोखे, छल और धोखाधड़ी के नापाक इरादे से कोठारी द्वारा इन्वेस्ट की गई केवल मूल राशि को ही वापस देने की बात की है| जिसके चलते आरोपों की जांच करने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स को निर्देश दिए गए है|

बिटकॉइन घोटाला मामले में ईडी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ₹98 करोड़ की संपत्ति कुर्क की - द हिंदू बिजनेसलाइन

शिल्पा शेट्टी और उनके पति के खिलाफ मुंबई के सेशन कोर्ट ने दर्ज मामले की जाँच के आदेश दिए है कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारी द्वारा लगाये गए आरोपों की जाए| वहीं कोर्ट के जज एनपी मेहता ने कहा यदि पृथ्वीराज सरेमल कोठारी द्वारा दंपति पर लगाए गए आरोप अगर अपराध साबित होंगे तो पुलिस उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है|

5 साल बाद भी नहीं मिला गोल्ड

शिल्पा और कुंद्रा ने कोठारी से 5 साल पहले मुलाकात की और उन्हें समय पर गोल्ड पहुंचाने का आश्वासन दिया| उस समय कोठारी ने 90 लाख रुपये इन्वेस्ट किए, इसके अलावा जिसके लिए उन्हें 2 अप्रैल, 2019 को यानी 5 साल पूरे होने पर 5000 ग्राम 24 कैरेट सोना देने का वादा किया गया था चाहे बाजार में सोने की कीमतों के मामले में कुछ भी हो| परन्तु  5 साल पूरे होने पर उन्हें शेट्टी और कुंद्रा की कंपनी ने कोई गोल्ड नहीं दिया|

 

About Post Author