KNEWS DESK – अपने देश में सनी देओल की वॉर बेस्ड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बैन होने के बावजूद शेख हमाद इसे देखने के लिए सीधे यूएई से भारत पहुंच गए। न सिर्फ उन्होंने रिलीज के दिन ही फिल्म देखी, बल्कि इसके बाद सनी देओल से मुलाकात कर अपना प्यार और सम्मान भी जाहिर किया। इस खास मुलाकात का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत आकर देखी ‘बॉर्डर 2’
शेख हमाद रियामी ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए मुंबई पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने सनी देओल से मुलाकात की, जहां सनी ने भी उनका दिल खोलकर स्वागत किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमाद सनी देओल के लिए खासा सम्मान दिखाते हैं, वहीं सनी भी अपने इस इंटरनेशनल फैन से गर्मजोशी से मिलते नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/DT20J-Wkd51/
वीडियो शेयर करते हुए शेख हमाद ने लिखा, “बॉर्डर 2 देखने के लिए मुंबई आ रहा हूं।” वीडियो में वह कहते हैं कि भारत आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। उनका मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ उन्हें पुरानी यादगार फिल्मों की याद दिलाती है।
धर्मेंद्र और सनी देओल के जबरा फैन
शेख हमाद ने वीडियो में धर्मेंद्र की फिल्मों—हुकूमत, दादागिरी, लोहा और मेरा कर्म मेरा धर्म—का जिक्र करते हुए उन्हें शानदार बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि “सनी पाजी की इस साल की सारी फिल्में हिट होंगी।”
दरअसल, शेख हमाद सिर्फ सनी देओल ही नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के भी बड़े फैन हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र के साथ कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं। वह धर्मेंद्र के प्रति अपना प्यार और सम्मान कई बार जाहिर कर चुके हैं।
बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन
शेख हमाद रियामी बॉलीवुड के जाने-माने इंटरनेशनल फैन माने जाते हैं। वह सलमान खान से भी मुलाकात कर चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो में खुद को फिल्म डायरेक्टर और फिल्म क्रिटिक बताया गया है। वह कई बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने वीर दास, आमिर खान, और इमरान हाशमी से जुड़ी फिल्मों के रिव्यू शेयर किए थे।
शेख हमाद के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनमें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी शामिल हैं। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर उनका यह जुनून साबित करता है कि बॉलीवुड की दीवानगी सरहदों की मोहताज नहीं होती।