पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी मासूमियत, बेबाक अंदाज और चुलबुले स्वभाव से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इस बार शहनाज किसी फिल्म या फोटोशूट को लेकर नहीं, बल्कि अपनी ड्रेस और एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शहनाज गिल एक इवेंट के दौरान एक छोटे साइज की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज एक सोफे पर बैठी हैं और कई पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए घिरे हुए हैं। इसी दौरान शहनाज अचानक कहती हैं – “अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ थोड़ा।” यह कहते हुए वो थोड़ी असहज नजर आती हैं, मानो अपनी ड्रेस को लेकर खुद भी कंफर्टेबल नहीं हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMUkBxVMxVM/
ट्रोलिंग का शिकार बनीं शहनाज
हालांकि, पैपराजी ने शहनाज की बात सुनते हुए रुककर उन्हें स्पेस दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन कुछ और ही देखने को मिला। इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने शहनाज की ड्रेस को लेकर सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, “इतने छोटे कपड़े पहनती क्यों हो, जब बार-बार एडजस्ट करने पड़ते हैं?” दूसरे ने कहा, “कंफर्टेबल नहीं हो तो ऐसी ड्रेस पहनने की जरूरत क्या थी?” एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “हम सोच बड़ी कर लेंगे, तुम कपड़े बड़े कर लो।” किसी ने लिखा, “ऊप्स मोमेंट से बचना है तो ड्रेस की लंबाई पर ध्यान दो।”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। जहां एक तरफ कुछ लोग शहनाज की चॉइस को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि एक महिला को अपने कपड़े पहनने की पूरी आज़ादी है और किसी को उसे जज करने का हक नहीं।