‘बिग बॉस 19’ से शहबाज बाहर, शहनाज गिल ने कहा- “तुम मेरे लिए हमेशा विजेता हो”

KNEWS DESK- सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। अगले हफ्ते ग्रैंड फिनाले होना है, लेकिन उससे पहले वीकेंड का वार में दर्शकों को बड़ा झटका लगा। शो में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें अशनूर कौर और शहबाज बदेशा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। दोनों कंटेस्टेंट का अचानक एलिमिनेट होना दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा।

शो से बाहर होने के बाद शहबाज बदेशा का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी बहन और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने एक प्यारा पोस्ट साझा किया। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर भाई के साथ कुछ मस्तीभरी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें जॉर्जिया एंड्रियानी भी उनके साथ नजर आ रही थीं।

पोस्ट में शहनाज ने लिखा “बहुत बढ़िया खेला शहबाज। मेरे लिए तुम विजेता हो। वेलकम बैक। इन तस्वीरों में शहनाज कभी भाई को गले लगाती दिखीं, तो कभी उसके गाल पर किस करती नजर आईं। लंबे समय बाद भाई से मिलकर शहनाज की खुशी साफ झलक रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, शहबाज को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते उन्हें घर छोड़ना पड़ा। एविक्शन की घोषणा होते ही घर के कई सदस्य भावुक हो गए। अमाल मलिक इस दौरान सबसे ज्यादा इमोशनल दिखाई दिए। गेस्ट रितेश देशमुख ने सभी कंटेस्टेंट से पूछा कि किसे बाहर होने का डर है। फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने शहबाज का नाम लिया। जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने मालती चाहर को चुना इसके बाद रितेश ने बताया कि शहबाज ही बाहर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *