KNEWS DESK – ‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 42 साल की उम्र में उनका इस दुनिया को यूं छोड़ जाना न केवल उनके परिवार, बल्कि फैंस और इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा है।
हालांकि परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
आखिरी पोस्ट ने भावुक किया फैंस को
इस बीच शेफाली जरीवाला का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने लोगों को और भी भावुक कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आखिरी पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है।
शेफाली ने 2 सितंबर, 2024 को सिद्धार्थ की तीसरी पुण्यतिथि पर एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह ‘बिग बॉस 13’ के दौरान सिद्धार्थ को गले लगाती नजर आ रही हैं। इस इमोशनल पोस्ट के कैप्शन में शेफाली ने लिखा था, “आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त @sidharth_shukla।” गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। अब दुखद संयोग यह है कि शेफाली की मौत की वजह भी वही बताई जा रही है — कार्डियक अरेस्ट।
https://x.com/shefalijariwala/status/1830507957445877955
शेफाली का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट में वह मैटेलिक सिल्वर गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आ रही थीं। इस फोटोशूट को उन्होंने कैप्शन दिया था, “ब्रिंग इट ऑन बेबी।” फैंस इस पोस्ट को देखकर स्तब्ध हैं कि इतनी स्वस्थ, एनर्जेटिक और खुश नजर आने वाली शेफाली इतनी जल्दी कैसे चली गईं।
‘बिग बॉस 13’ से बनी खास पहचान
शेफाली जरीवाला ने 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातों-रात स्टारडम हासिल किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली। शो में उनके बेबाक अंदाज़ और आत्मविश्वास को काफी सराहा गया। सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज और हिमांशी खुराना जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ शेफाली की बॉन्डिंग दर्शकों को आज भी याद है।
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
शेफाली की मौत की खबर के बाद कई सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। मीका सिंह, अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, मोनालिसा सहित कई सितारों ने शेफाली को श्रद्धांजलि दी है और उनके उज्ज्वल व्यक्तित्व को याद किया है।