KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 13’ फेम और ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। केवल 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका इस तरह दुनिया को अलविदा कह देना किसी को भी यकीन नहीं हो रहा। शेफाली हमेशा अपनी फिटनेस, पॉजिटिव एनर्जी और मुस्कान के लिए जानी जाती थीं। ऐसे में उनका इस तरह अचानक जाना हर किसी के लिए दिल तोड़ देने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आया और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है।
अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचे एक्स हसबैंड हरमीत सिंह?
जब शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों का ध्यान इस बात पर गया कि उनके पहले पति और मशहूर सिंगर हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स फेम) वहां नजर नहीं आए। इससे सवाल उठने लगे कि क्या दोनों के बीच अब भी दूरियां थीं?
हालांकि, हरमीत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इन सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने लिखा, “मेरी ज़िंदगी के सबसे शॉकिंग मोमेंट्स में से एक है। शेफाली की अचानक और असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं। हमने साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए थे – वो यादें मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा।”

हरमीत सिंह ने आगे लिखा, “शेफाली के माता-पिता सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और बहन शिवानी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस समय मैं यूरोप में हूं, और यह बेहद पीड़ादायक है कि मैं अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका। बहुत जल्दी चली गईं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। जय श्री कृष्णा।”
शादी और तलाक के बाद सुधरे थे रिश्ते
आपको बता दें, शेफाली जरीवाला की पहली शादी हरमीत सिंह से हुई थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। पांच साल के भीतर दोनों का तलाक हो गया था। शेफाली ने हरमीत पर फिजिकल और मेंटल एब्यूज जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे दोनों के रिश्ते में काफी तनाव आ गया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हो गए थे, और तलाक के बावजूद एक सम्मानजनक दूरी बनी रही।
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। ‘बिग बॉस 13’ की टीम से जुड़ी हस्तियां जैसे माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज गिल उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।