KNEWS DESK – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” में नजर आ रही हैं। यह शो कपल्स की केमिस्ट्री और उनके रिश्ते की अनकही कहानियां दिखाने के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। इस हफ्ते शो में खास मेहमान के तौर पर हिना की सास लता जायसवाल को बुलाया गया है, जिनकी एंट्री ने शो का मजा दोगुना कर दिया।
सास ने सुनाए हिना के नखरे
शो के लेटेस्ट प्रोमो में लता जायसवाल ने हिना खान के नखरों का पूरा कच्चा-चिट्ठा खोल दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “मैं रोज तरह-तरह के व्यंजन बनाती हूं, लेकिन हिना को तो मसाले की पहचान ही नहीं है। किचन से कोई लेना-देना नहीं है, बस खाना देखकर बता देती है कि इसमें ये ज्यादा है, इसमें ये कम है।”
मंच पर मौजूद शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी भी मजाक करते हुए कहते हैं, “आता-जाता कुछ नहीं है, लेकिन नखरे बहुत हैं।” जिस पर हिना की सास झट से हामी भरती हैं और कहती हैं, “हां, बहुत नखरे हैं।” यह सुनकर हिना और रॉकी दोनों ही हैरान रह जाते हैं, जबकि सेट पर मौजूद ऑडियंस हंसी से लोटपोट हो जाती है।
हिना-रॉकी की सीक्रेट शादी
गौरतलब है कि हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 4 जून 2025 को एक सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी की जानकारी कपल ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी थी। शादी से पहले दोनों 13 साल तक रिलेशनशिप में थे।
शादी के बाद से ही हिना अपने ससुरालवालों के साथ कई फनी रील्स शेयर करती रहती हैं। उनकी सास लता जायसवाल के साथ उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। फैंस को दोनों का चुलबुला और दोस्ताना रिश्ता काफी पसंद आता है।