‘महाराज’ में इंटीमेट सीन देने पर शालिनी पांडे ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मुझे थोड़ी घबराहट…’

KNEWS DESK – आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है| जुनैद को उनकी पहली फिल्म के लिए फैन्स को अच्छा रिस्पांस मिला है| इस मूवी में शालिनी ने जयदीप अहलावत के साथ चरण सेवा वाला सीन किया। अब शालिनी ने एक इंटरव्यू में पहली बार इंटीमेट सीन देने पर बात की है।

इंटीमेट सीन को लेकर शालिनी पांडे ने कहा 

इस फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ भी नजर आई हैं, जिनके किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया है| शालिनी पांडे ने महाराज में जुनैद की मंगेतर किशोरी की भूमिका निभाई है, जो चरण सेवा के बाद अपनी जान दे देती है| अब शालिनी ने एक इंटरव्यू में 14 साल बड़े एक्टर जयदीप के साथ इंटीमेट सीन देने पर बात की है।

शालिनी ने कहा कि वो शॉट करने के बाद परेशान हो गयी थीं| यहां तक कि शूटिंग ख़त्म होने के बाद उन्होंने अपनी टीम से ये तक कहा दिया था कि वो कुछ देर अकेली रहना चाहती हैं मुझे थोड़ी घबराहट हो रही है|

अपने किरदार को लेकर शालिनी ने कहा 

वहीं, जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो उन्हें लगा था कि उनका किरदार बेवकूफी भरा है, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके किरदार की कंडीशनिंग यह मानने के लिए थी कि उन्होंने महाराज के लिए जो किया, वह ठीक था। वहीं, निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​और जयदीप भी समझ गए थे कि वह कैसा महसूस कर रही थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि चरण सेवा के नाम पर महाराज कैसे लड़कियों के साथ इंटरकोर्स करते हैं|

यह भी पढ़ें – हेमंत सोरेन ने जमानत पर रिहा होने के बाद पहली जनसभा को किया संबोधित, कहा – “भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है”