KNEWS DESK, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट और एक्ट्रेस ईशा सिंह के बीच रिलेशन को लेकर इन दिनों एक नई अफवाहें चल रही हैं। हाल ही में ईशा का नाम शालीन के साथ जुड़ने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच शालीन ने ईशा के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इन अफवाहों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और ईशा का बचाव किया।
ईशा और शालीन के रिश्ते को लेकर बढ़ी चर्चा
दरअसल बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती को फैंस ने काफी पसंद किया है। लेकिन पिछले हफ्ते, सलमान खान द्वारा किए गए एक खुलासे के बाद से ईशा का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा जाने लगा। वीकेंड का वार में सलमान ने ईशा से सवाल किया था कि क्या वह किसी को डेट कर रही हैं। इस पर ईशा ने बातों ही बातों में शालीन का नाम लिया था। हालांकि, ईशा ने इसे केवल दोस्ती तक सीमित बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
शालीन ने वीडियो में क्या कहा?
शालीन भनोट ने इन अफवाहों पर पहली बार अपना रुख साफ किया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं और लोग बहुत कुछ कह रहे हैं। मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि लोग मेरे बारे में बात करें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब आप किसी लड़की का नाम मेरे साथ जोड़ते हैं और उसका चरित्र हनन करते हैं, तो मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। ये किसी लड़की की इज्जत का सवाल है, इसलिए आप ऐसा मत करें।”
ईशा और शालीन के बीच दोस्ती की पुष्टि
शालीन की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों के बावजूद शालीन ने स्पष्ट किया है कि वह ईशा के बारे में वो कोई भी अपमानजनक बातें सहन नहीं करेंगे। दोनों ने बिग बॉस हाउस के अंदर और बाहर कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की, लेकिन शालीन का यह बयान एक तरह से उनकी दोस्ती का बचाव है।
ईशा ने भी किया था इनकार
बिग बॉस 18 के एक और एपिसोड में करणवीर मेहरा और चाहत पांडे की मां ने भी शालीन और ईशा के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे। करण ने ईशा से पूछा था कि क्या वह वही लड़की हैं, जिनका नाम शालीन ‘खतरों के खिलाड़ी’ 14 के सेट पर लिया करते थे। इस पर ईशा ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया था और इन अफवाहों का खंडन किया था।
चाहत की मां का था विवादास्पद बयान
हाल ही में, फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने भी शालीन और ईशा के रिश्ते को लेकर बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा था कि लोग यह मान रहे हैं कि ईशा और शालीन एक साथ थे, और यह वीडियो कुछ और ही कहानी कह रहा है। इस पर ईशा की मां ने भावना पांडे की क्लास लगाई और साफ किया कि इस तरह की बातें भ्रामक हैं।