‘बिग बॉस 19’ में होगी शहनाज गिल के भाई की एंट्री! शहबाज बदेशा की सीक्रेट रूम से वायरल हुई फोटो

KNEWS DESK – सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही ट्विस्ट और ड्रामा से भर गया है। पहले ही दिन जहां फरहाना भट्ट को आपसी सहमति से एलिमिनेट कर दिया गया और फिर उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया, वहीं अब सोशल मीडिया पर एक और बड़ा कयास लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा शो का हिस्सा बन सकते हैं।

शहबाज बदेशा की सीक्रेट रूम वाली फोटो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर शहबाज बदेशा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह सीक्रेट रूम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया और उन्होंने मान लिया कि शहबाज की एंट्री जल्द ही शो में होने वाली है। कई लोग तो ये तक कह रहे हैं कि शहबाज की मौजूदगी शो में और ज्यादा मसाला डाल सकती है।

https://x.com/BB19Tak/status/1959811961186836857

लेकिन जांच करने पर ये दावा गलत साबित होता है। वायरल हो रही फोटो असल में ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की है, जब शहबाज बदेशा को सीक्रेट रूम जैसे सेटअप में बैठाया गया था। तस्वीर में उनके कपड़े वही हैं, जो उन्होंने प्रीमियर नाइट पर पहने थे। यहां तक कि टीवी स्क्रीन पर सलमान खान भी उसी लुक में नजर आ रहे हैं। यानी अभी तक शहबाज की ‘बिग बॉस 19’ में कोई एंट्री नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर बसीर अली पर भड़के शहबाज

भले ही शहबाज शो का हिस्सा न हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर बसीर अली पर निशाना साधा। शहबाज ने लिखा कि “मृदुल कभी मेरा कम्पटीशन था ही नहीं। लेकिन ये बसीर अली… सिर्फ चिल्लाने से कोई स्मार्ट नहीं बनता। कुनिका जी पर ऊंची आवाज में चिल्लाना और ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश करना बिल्कुल सही नहीं लगा।”