KNEWS DESK – जहां बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में इस साल कई नए स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ थिएटर्स में धूम मचा रहे हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा भी लगातार कायम है। साल 2025 में उनकी फिल्म ‘Coolie’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके सामने नागार्जुन थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया, लेकिन आलोचकों और फैंस की उम्मीदें लोकेश कनगराज जैसी फिल्म की तुलना में पूरी तरह से पूरी नहीं हो पाईं।
अब हाल ही में खबर आई है कि रजनीकांत ने कमल हासन के साथ एक नई फिल्म साइन की है, जिसमें अभी भी डायरेक्टर की तलाश जारी है। इसी बीच ‘Jailer 2’ में शाहरुख खान के कैमियो की अफवाहें सामने आई हैं।
‘Jailer 2’ में शाहरुख खान का कैमियो?
रजनीकांत की फिल्म ‘Jailer’ साल 2023 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उसी साल शाहरुख खान भी कई फिल्मों से सुर्खियों में रहे थे। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार सीक्वल में हिंदी सुपरस्टार को जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि फिल्म के स्केल को और बड़ा किया जा सके।
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक किसी भी चीज़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि रजनीकांत के साथ शाहरुख खान कैमियो करते नजर आ सकते हैं।
शूटिंग शेड्यूल और अफवाहें
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख खान का हिस्सा मार्च 2026 में शूट किया जाएगा। वहीं, कुछ सूत्रों का कहना है कि अगर कोई ए-लिस्टेड बॉलीवुड स्टार फिल्म में जुड़ते हैं, तो शाहरुख के कैमियो के चांस कम हो सकते हैं।
इससे पहले, ‘Coolie’ के लिए शाहरुख को ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने कैमियो करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, उस समय क्यों उन्होंने ऐसा किया, इसका खुलासा नहीं हुआ।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘King’
इस समय शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘King’ पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। हाल ही में उनके बर्थडे पर फिल्म का पहला लुक भी सामने आया। इस पिक्चर में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, रानी मुखर्जी समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।
यदि शाहरुख खान ‘Jailer 2’ में कैमियो करते हैं, तो यह दोनों साउथ और बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित होगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है।