KNEWS DESK – टीवी के लोकप्रिय शो ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें भरपूर सफलता मिली, लेकिन पर्सनल लाइफ में विवादों ने उन्हें घेर रखा है।
दो शादियों के बाद बढ़ा विवाद
नितीश भारद्वाज ने अपनी पहली शादी 1991 में मोनिशा पाटिल से की थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2009 में उन्होंने IAS अधिकारी स्मिता गेट से दूसरी शादी की। हालांकि, यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और 2019 में दोनों अलग हो गए।
नितीश ने लगाए गंभीर आरोप
तलाक के बाद नितीश भारद्वाज ने अपनी दूसरी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना और बेटियों से दूरी बनाए रखने के आरोप लगाए। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी दोनों जुड़वा बेटियां उनसे नफरत करती हैं और उन्हें पापा कहने में घिन महसूस होती है।
स्मिता गेट ने किया रिएक्शन
स्मिता गेट ने नितीश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि नितीश ने बच्चों की स्कूल फीस तक कभी नहीं भरी, और पालन-पोषण में आर्थिक मदद भी नहीं की। स्मिता ने कहा कि नितीश चाहते थे कि वह IAS की नौकरी छोड़ दें, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो घर की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर डाल दी गई।
स्मिता गेट के अनुसार, नितीश ने तलाक की मांग की और घर के खर्च के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। दोनों के बीच तलाक और बेटियों की कस्टडी का मामला अब कोर्ट में चल रहा है।