सारा ने फादर्स डे पर शेयर की अपने पिता के साथ तस्वीरें, पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘अब्बा आप हमेशा मेरे हो’

KNEWS DESK, फादर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की| तस्वीरों के साथ उन्होंने पोस्ट का कैप्शन भी अच्छा लिखा है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आया है| उन्होंने कैप्शन में बहुत कुछ कहा लेकिन सबसे अंत में लिखा अब्बा आप हमेशा मेरे हो|

Sara Ali Khan ने बिकिनी पहन दिखाया जलवा, हॉट अंदाज हुआ वायरल - Ghamasan News

रविवार 16 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया गया है| सभी का इसको मनाने का अलग – अलग तरीका होता है| इस दिन बहुत से सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने पापा को फोटोज शेयर करते हुए विश किया| वहीं एक्ट्रेस सारा ने भी सैफ अली खान के साथ कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं| जिसका कैप्शन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं| वह अपने अब्बा के साथ बेहद ही स्पेशल और गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं, जो इन तस्वीरों में भी नजर आ रहा है|

क्या लिखा पोस्ट का कैप्शन 

सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में कहा “कभी पेरेंट्स और कभी पार्टनर इन क्राइम| इसके अलावा कैप्शन में आगे लिखते हुए कहा कि आप मेरे फ्रेंड, फिलोसोफर और गाइड हो| अब्बा, आप हमेशा मेरे हो”|

 

सारा की इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स ने ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ दीं हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.