संजय दत्त ने ‘LEO’ को लेकर जाहिर की नाराजगी, बोले- लोकेश कनगराज ने मेरा सही इस्तेमाल नहीं किया

KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केडी: द डेविल’ को लेकर है, जिसका टीज़र हाल ही में मुंबई में लॉन्च किया गया। इवेंट के दौरान संजय दत्त ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साल 2023 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘LEO’ और इसके निर्देशक लोकेश कनगराज को लेकर नाराजगी भी जताई।

संजय दत्त ने कहा कि उन्हें ‘LEO’ में साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय के साथ काम करने का मौका मिला और वो अनुभव उनके लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने थलपति विजय की तारीफ करते हुए कहा, “वो बहुत विनम्र और पेशेवर हैं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।”

बातचीत के दौरान संजय दत्त ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें फिल्म ‘LEO’ में कमज़ोर रोल मिलने का मलाल है। उन्होंने कहा “मैं लोकेश से नाराज हूं क्योंकि उन्होंने मुझे कोई बड़ा रोल नहीं दिया। उन्होंने मुझे एक एक्टर के तौर पर अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया।” बता दें कि ‘LEO’ में संजय दत्त ने थलपति विजय के पिता की भूमिका निभाई थी, लेकिन फिल्म में उनका रोल बहुत सीमित था। इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें उस छोटे से किरदार में भी खूब पसंद किया था।

‘LEO’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में थलपति विजय के साथ-साथ संजय दत्त और अर्जुन सरजा जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।

संजय दत्त की अगली फिल्म ‘केडी: द डेविल’ एक एक्शन-ड्रामा है, जिसे प्रेम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ध्रुव सरजा हैं और उनके साथ रेशमा नानाय्या, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, और पूनम झावेर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म को साल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा।

संजय दत्त की एक और बड़ी फिल्म जल्द ही आने वाली है – ‘कूली’, जिसमें वो साउथ के थलाइवा रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो रोल होगा, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें-   मुख्यमंत्री मोहन यादव श्रावण के पवित्र माह में भगवान श्रीमहाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल