राशा थड़ानी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, एक्टर का वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक क्यूट और मज़ेदार वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय दत्त की पैपराजी के साथ बातचीत ने फैंस का दिल जीत लिया है।

बारिश में पैप्स से बोले – “घर जाओ”

हाल ही में मुंबई की बारिश के दौरान संजय दत्त की एक झलक पाने के लिए पैपराजी उनका इंतजार कर रहे थे। जब संजय वहां पहुंचे तो उन्होंने पैप्स से बड़ी अपनायत से कहा, “बारिश हो रही है, तुम लोग घर जाओ।” इस पर पैप्स ने जवाब दिया कि वो राशा का इंतजार कर रहे हैं।

संजय ने पूछा – “कौन राशा?”

पैप्स के जवाब पर संजय ने हैरानी जताते हुए पूछा, “कौन राशा?” इस पर फोटोग्राफर्स ने बताया कि वो रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी हैं। इस जवाब पर संजय मुस्कराते हुए उनसे खाने-पीने के बारे में पूछने लगे। वीडियो में संजय का ये सरल और अपनापन भरा अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

संजय दत्त का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बिंदास बंदा है ये।” दूसरे ने कहा, “हम भी सोच रहे थे राशा कौन है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “अरे हां, रवीना की बेटी है राशा।” यूजर्स को संजय का नेचुरल अंदाज़ और पैप्स के साथ उनका हंसी-मजाक वाला लहजा खूब भा रहा है।

संजय की अगली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन संजय के किरदार की चर्चा जरूर हुई। अब संजय जल्द ही ‘हाउसफुल 5’, ‘केडी द डेविल’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।