KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। सना खान पहले 5 जुलाई, 2023 को बेटे सैयर तारिक जमील की मां बनी थीं और अब 5 जनवरी, 2025 को उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया।
सना खान के दूसरे बेटे का नाम
सना खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम सैयद हसन जामील रखा है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस नाम के साथ सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इंसाफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना।”
फैंस का रिएक्शन
सना के फैंस इस नाम को बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर ढेर सारे प्यार भरे कमेंट्स आ रहे हैं। अब बात करें नाम के अर्थ की, तो ‘हसन’ एक अरबी नाम है जिसका मतलब ‘सुंदर’ होता है, जबकि सना के बड़े बेटे का नाम ‘तारिक जमील’ है, जिसका मतलब होता है ‘सुबह का तारा’। यह नाम भी अरबी है और इसके प्यारे अर्थ हैं।
सना खान के दोनों बच्चों के नाम बेहद खूबसूरत और मतलब से भरपूर हैं, जो उनके फैंस को बहुत भा रहे हैं। इस जोड़े के लिए यह खुशियों से भरी नई शुरुआत है।