KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर साधारण प्रतिक्रिया के बाद भाईजान अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। युद्ध पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से लद्दाख की बर्फीली वादियों में शुरू होने जा रही है और इसके लिए सलमान दिन-रात पसीना बहा रहे हैं।
ठंडे पानी और ऊंचे पहाड़ों में करेंगे शूट
एक बातचीत में सलमान ने इस फिल्म को अपनी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है। उन्होंने कहा, “मैं लगभग 20 दिन तक लद्दाख के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर शूटिंग करूंगा। इसके अलावा 7 से 8 दिन तक ठंडे पानी में भी रहना होगा।” उन्होंने यह भी माना कि इतनी कठिन परिस्थितियों में काम करना शारीरिक रूप से बेहद demanding होने वाला है।
पहले से ज्यादा मेहनत, पहले से मुश्किल एक्शन
सलमान ने यह भी स्वीकार किया कि इस फिल्म के एक्शन सीन्स उनकी पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा कठिन हैं। उन्होंने कहा, “इसमें रनिंग, पंच, किक्स के साथ-साथ ऊंचाई पर शूटिंग जैसे कई कठिन तत्व हैं। यह सिकंदर जैसी किसी फिल्म से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। ठंडी जगहों पर एक्शन करना अलग ही स्तर का अनुभव होता है, क्योंकि वहां आप चूक नहीं सकते।”
सलमान खान इस समय अपने फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन पर पूरा फोकस कर रहे हैं। उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इसका सबूत है, जिसमें वो जिम में गहन वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उनके फैंस भी भाईजान के इस समर्पण को देख कर खासे उत्साहित हैं।
फिल्म रिलीज पर सलमान ने दिया हिंट
हालांकि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान की ये फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज होगी, लेकिन अभिनेता ने खुद खुलासा किया है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।