KNEWS DESK – साल 2015 की ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान ने सलमान खान को एक नई पहचान दी, लेकिन उस फिल्म की असली जान थी—छोटी सी मुन्नी, यानी हर्षाली मल्होत्रा। उस मासूम बच्ची ने अपनी खामोशी और मासूमियत से पूरे देश का दिल जीत लिया था। अब 10 साल बाद वही मुन्नी बड़ी हो गई हैं और एक बार फिर धमाकेदार कमबैक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।
हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म के गाने का लॉन्च इवेंट हुआ, जहां हर्षाली के बदले हुए ग्लैमरस अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस को उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर यकीन तक नहीं हुआ कि ये वही ‘मुन्नी’ हैं जिन्हें लोग अब तक बच्ची की तरह याद करते थे।
तेलुगु फिल्म ‘अखंड 2’ में दिखेंगी हर्षाली
हर्षाली मल्होत्रा जल्द ही साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ फिल्म अखंड 2 में नजर आएंगी। मेकर्स पहले ही उनका फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर चुके हैं, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में हर्षाली का किरदार है ‘जननी’, जिसमें उनका आत्मविश्वासी और दमदार लुक देखने को मिलता है।
पोस्टर पर लिखा कैप्शन भी खूब वायरल हुआ, “एक खामोशी थी जो सब कुछ कह गई, एक मुस्कान थी जो दिल में रह गई…
छोटी सी मुन्नी थी, पर यादों में बड़ी बन गई… आज फिर एक कहानी लेकर आई हूं, इस बार लफ्ज़ों के साथ… एक नई रोशनी बनकर छाई हूं।” इस लाइन ने फैंस तक सीधा कनेक्ट बनाया और हर्षाली के कमबैक को लेकर उत्सुकता दोगुनी कर दी।
5 दिसंबर को होगी धुरंधर टक्कर
फिल्म अखंड 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की मेगा एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ भी रिलीज होगी। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर हर्षाली की तेलुगु डेब्यू फिल्म कितनी बड़ी टक्कर दे पाती है।
https://www.instagram.com/reels/DRFA1rvCMRi/
म्यूजिक लॉन्च इवेंट में नंदमुरी बालाकृष्णा भी मौजूद थे, हालांकि उन्हें कुछ व्यवहारिक कारणों से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। लेकिन हर्षाली की प्रशंसा हर किसी के मुंह पर थी—उनके आत्मविश्वास, अंदाज और परफॉर्मेंस की झलक ने ही दर्शकों को इंप्रेस कर दिया।
हर्षाली ने क्यों छोड़ी सलमान की फिल्म
हर्षाली को बजरंगी भाईजान 2 के लिए भी ऑफर मिला था, लेकिन उनकी मां ने यह रोल ठुकरा दिया।उनके मुताबिक, “मुन्नी बनने के बाद हर्षाली को कोई छोटा या कमजोर रोल नहीं करना चाहिए।” और यह बात बिल्कुल सही साबित होती दिख रही है क्योंकि हर्षाली अब अपनी अलग पहचान बनाने की तैयारी में हैं।
हर्षाली मल्होत्रा आजकल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। उनके फोटोशूट और ग्लैमरस लुक्स लगातार वायरल हो रहे हैं, जिससे साफ है कि उन्होंने खुद को एक नए कलाकार की तरह तैयार किया है—स्टाइल, प्रेज़ेंस और डांस—सब पर हर्षाली मेहनत करती दिखाई दे रही हैं।