हॉलीवुड मूवी से सलमान खान का लुक हुआ लीक, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान अब सिर्फ भारतीय सिनेमा तक सीमित नहीं रहने वाले, बल्कि वह हॉलीवुड में भी अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान की एक हॉलीवुड फिल्म से उनका पहला लुक लीक हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैंस उनके इस लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और अब सबको इंतजार है कि भाईजान हॉलीवुड में किस अंदाज में नजर आएंगे।

लीक हुए लुक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

सलमान खान के हॉलीवुड लुक की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। लीक हुई तस्वीरों में सलमान सफेद कोट और पैंट के साथ नीली शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर वही दमदार एक्सप्रेशन और एक्शन का टच देखने को मिल रहा है, जो इस बात का संकेत देता है कि फिल्म थ्रिलर जॉनर की हो सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की यह हॉलीवुड फिल्म संभवतः ‘The Seven Dogs’ हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म के निर्माता और कहानी से जुड़ी जानकारी को अभी तक सीक्रेट रखा गया है, जिससे फैंस की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।

https://x.com/iBeing_Jay/status/1891857611500200055

फिलहाल, सलमान खान के रोल को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनका किरदार बेहद दमदार और प्रभावशाली होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मध्य-पूर्व (Middle East) में फिल्माया गया है और इस प्रोजेक्ट में सलमान का किरदार बेहद अहम होगा।

सऊदी अरब में हुई शूटिंग!

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब के अल-उला स्टूडियो में की है। उन्होंने वहां तीन दिनों तक शूटिंग की थी। अल-उला स्टूडियो हाल ही में वैश्विक सिनेमा के लिए खोला गया है, जहां हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में भी शूट हो रही हैं।

एक और चौंकाने वाली खबर यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ संजय दत्त भी नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि संजय दत्त भी इस फिल्म में एक स्पेशल कैमियो कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह फैंस के लिए एक डबल सरप्राइज साबित होगा।

‘सिकंदर’ से भी मचाएंगे धमाल

सलमान खान के फैंस सिर्फ उनके हॉलीवुड डेब्यू का ही इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

About Post Author