KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपने फैंस को एक चौंकाने वाली जानकारी दी है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी हाल ही में दो सर्जरी हुई हैं। लंबे समय तक पीठ दर्द से जूझने के बाद अब आयुष रिकवरी की राह पर हैं। एक्टर ने एक इमोशनल और मोटिवेशनल नोट के ज़रिए अपने संघर्ष, दर्द और परिवार के साथ के बारे में खुलकर बात की है।
‘रुसलान’ की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट
आयुष ने बताया कि उन्हें यह चोट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ के एक एक्शन सीन के दौरान लगी थी। शुरुआत में उन्होंने इसे हल्के में लिया और दर्द को नजरअंदाज किया, लेकिन समय के साथ उनकी हालत बिगड़ती गई। उन्होंने लिखा, “ज्यादा ड्रामेटिक ना बनते हुए, मैंने वही किया जो अधिकतर लोग करते हैं – इग्नोर करना।”
आयुष ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीरें और जिम में वर्कआउट करते हुए पुराने वीडियो शेयर किए। इसके साथ उन्होंने लिखा, “अब हम यहां हैं – दो सर्जरी के बाद, मैं ऑफिशियली रिकवरी के रास्ते पर हूं। ये एक नई जर्नी की शुरुआत है।”
‘अच्छी सेहत सिर्फ 6 पैक नहीं होती’ – आयुष शर्मा
अपने अनुभव से सबक लेते हुए आयुष ने फैंस को चेतावनी दी कि वे अपनी सेहत को हल्के में न लें। उन्होंने कहा, “अच्छी सेहत का मतलब सिर्फ 6 पैक नहीं होता, बल्कि ये उस अंदरूनी हालात की बात है जो हमारी बॉडी झेल रही होती है। शरीर जो इशारे करता है, उसे नजरअंदाज मत कीजिए।”
आयुष ने अपने पोस्ट में उन सभी डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें सही इलाज दिया। साथ ही अपने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें समय दिया और सपोर्ट किया।
पापा, मुझे अपना वूल्वरिन वापस चाहिए’
पोस्ट का सबसे इमोशनल हिस्सा तब आया जब आयुष ने अपनी फैमिली के बारे में लिखा। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अहिल ने कहा, “पापा, आप जल्दी ठीक हो जाओ… मुझे अपना वूल्वरिन वापस चाहिए।” इस एक लाइन ने आयुष को और भी मजबूत बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने लिखा, “मैं मजबूती से वापस लौटूंगा – अपने लिए, तुम्हारे लिए और उन सभी के लिए जो मुझ पर विश्वास करते हैं।”