सलमान खान निभाएंगे गलवान हीरो कर्नल संतोष बाबू का किरदार, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही एक पावरफुल और देशभक्ति से भरपूर भूमिका में नजर आने वाले हैं। खबरें हैं कि सलमान निर्देशक अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म में 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित कहानी में भारतीय सेना के शहीद वीर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह वही संघर्ष है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था और जिसने भारत-चीन संबंधों में नई करवट ला दी थी।

सलमान बनेंगे देश के वीर सपूत

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों का बहादुरी से सामना किया था। 14 जून 2020 को हुई इस मुठभेड़ में वह आखिरी सांस तक लड़ते रहे और वीरगति को प्राप्त हुएउनकी इस अद्भुत वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट को लेकर सलमान ने बीते कुछ महीनों में कई डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग की थी। इनमें कबीर खान, अली अब्बास जफर, राज शांडिल्य, राजकुमार पेरियासामी और कृष आहिर जैसे बड़े नाम शामिल थे। लेकिन सलमान को सबसे ज़्यादा अपील अपूर्व लाखिया की स्क्रिप्ट ने की, और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी।

आर्मी लुक में नजर आएंगे सलमान

इस फिल्म में सलमान खान को एक सीरियस और इमोशनल किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जो शायद उनके करियर की अब तक की सबसे चैलेंजिंग भूमिकाओं में से एक होगी। फैंस उन्हें पहली बार एक सच्चे सेना अधिकारी के किरदार में देखेंगे, जो सिर्फ एक्शन से भरपूर होगा, बल्कि देश के लिए शहादत की कहानी भी बयां करेगा।

फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं

फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म सिर्फ सलमान की इमेज को एक नए रूप में पेश करेगी, बल्कि एक राष्ट्रीय नायक की गाथा को भी करोड़ों लोगों तक पहुंचाएगी।