KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार फैंस के लिए रोमांचक और ड्रामे से भरा रहा। होस्ट सलमान खान ने असली मुद्दों पर बात की और उन कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने घर में बवाल मचाया और दर्शकों को भी इरिटेट किया।
फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा बनीं हाइलाइट
इस एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट बनीं दो फीमेल कंटेस्टेंट्स— फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा। फरहाना की अभद्र भाषा के कारण सलमान ने उन्हें घर से बाहर निकालने तक की धमकी दी। वहीं नेहल को नेशनल टीवी पर सीधे वैम्प कह दिया गया।
https://www.instagram.com/p/DOQdrJhksc1/
दरअसल, टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने फरहाना को उठाया था, जिसके बाद नेहल लगातार फरहाना को उकसाती रहीं। इसके अलावा नेहल ने अभिषेक बजाज को बिना वजह टारगेट किया और अक्सर उनसे भिड़ती रही।
सलमान ने दी सख्त चेतावनी
सलमान खान ने नेहल की इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनके व्यवहार पर सवाल उठाए। उन्होंने नेहल को समझाया कि वह आईं तो हीरोइन बनने के लिए थीं, लेकिन अब शो में उनका रोल वैम्प की तरह नजर आ रहा है। सलमान ने नेहल के वुमन कार्ड खेलने और घर के मुद्दों को ज़बरदस्ती ढूंढने की आदत पर भी रियलिटी चेक दिया।
दर्शकों को पसंद आया एपिसोड
यह एपिसोड दर्शकों को बेहद पसंद आया क्योंकि सलमान खान ने वह कहा जो बाकी घरवाले कहने से कतराते हैं। नेहल लगातार घर का माहौल बिगाड़ रही थीं और अपनी ब्यूटी पेजेंट की जीत का घमंड दिखा रही थीं। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान की चेतावनी के बाद नेहल अपना गेम सुधारेंगी।
वहीं, वीकेंड का वार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सलमान खान रियलिटी चेक देने में माहिर हैं और दर्शकों को वो सब दिखाते हैं जो वो चाहते हैं।