बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर सलमान खान का खुलासा, कहा – “अभी तक सच्चा प्यार हुआ ही नहीं”

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शानदार अंदाज़ में शुरू हो चुका है। संडे को हुए ग्रैंड प्रीमियर ने दर्शकों का पूरा ध्यान खींचा। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने माहौल गरमा दिया, वहीं दूसरी तरफ खुद सलमान खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान रह गया।

तान्या मित्तल से बातचीत में खुला राज

शो में जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का इंट्रोडक्शन हुआ तो उनके साथ स्टेज पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी भी आए। बातचीत के दौरान सलमान ने तान्या से पूछा कि उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी है या नहीं? जिस पर तान्या ने कहा कि नहीं, वो ज़्यादातर प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में देखती हैं।

https://www.instagram.com/p/DNvQ1PCVMt1/

इसी दौरान तान्या ने सलमान से सवाल किया – “सर, क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है?” सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “सच्चा प्यार मुझे नहीं पता, क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं। ना सच्चा प्यार हुआ है, ना कुछ अधूरा रहा है।”

सलमान की लव लाइफ

बता दें कि सलमान खान का नाम कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। उन्होंने सोमी अली, संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है। खासकर संगीता बिजलानी संग तो उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन ये रिश्ता मंज़िल तक नहीं पहुंच पाया।

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट

इस सीजन में कई चर्चित चेहरे घर का हिस्सा बने हैं। इनमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडास्मा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक शामिल हैं।

इस बार शो में क्या नया?

बिग बॉस 19 सिर्फ कंटेस्टेंट्स की वजह से ही नहीं, बल्कि होस्टिंग स्टाइल की वजह से भी खास है। इस बार सलमान खान के साथ-साथ कई अन्य सेलेब्रिटीज़ भी शो के कुछ एपिसोड्स को होस्ट करते नज़र आएंगे।