KNEWS DESK – टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो में सलमान खान ने तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की जमकर क्लास लगाई। दरअसल, बीते कुछ एपिसोड्स में इन तीनों ने अशनूर कौर के वजन और लुक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
कैप्टेंसी टास्क और नए कैप्टन का ऐलान
लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को नया कैप्टन मिल गया है। कैप्टेंसी टास्क में प्रणित मोरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहबाज बदेशा को हरा दिया और नए कैप्टन बन गए। लेकिन जहां एक ओर घर में जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार में माहौल गर्म हो गया।
तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने शो में अशनूर के वजन को लेकर मजाक उड़ाया, जबकि कुनिका सदानंद ने भी इस पर सहमति जताई। तान्या ने अशनूर के लुक्स पर भी तंज कसते हुए कई ऐसी बातें कही जो दर्शकों को नागवार गुजरीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने तान्या, नीलम और कुनिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1984333919156834612?
टीवी सेलेब्स भी आए अशनूर के समर्थन में
अशनूर कौर के समर्थन में कई टीवी सेलेब्स आगे आए। ‘बिग बॉस 19’ के एक्स कंटेस्टेंट अवेज दरबार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तीनों की निंदा की और इसे ‘नेगेटिव बिहेवियर’ बताया। वहीं, रोहन मेहरा और जन्नत जुबैर ने भी बॉडी शेमिंग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “किसी की बॉडी या लुक्स पर कमेंट करना बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील है।”
सलमान खान का सख्त रुख
वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। उन्होंने तान्या और नीलम से कहा, “आप दोनों ने अशनूर के वजन पर जो बातें कहीं, वो बेहद गंदी थीं। ऐसे शब्द बोले जो मैं यहां दोहरा भी नहीं सकता।” सलमान ने तान्या को फटकारते हुए कहा, “तान्या, आप तो खुद को बहुत संस्कारी बताती हैं, तो फिर ऐसी बातें इतनी आसानी से कैसे कह दीं?” वहीं, उन्होंने कुनिका को भी चेताया कि “आप इस घर में बार-बार अपनी उम्र का हवाला देकर ‘ऐज कार्ड’ खेल रही हैं, जो बिल्कुल गलत है।”
वीकेंड का वार के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान की तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि उन्होंने सही समय पर सही बात कही और बॉडी शेमिंग जैसी प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्टैंड लिया।