KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इसी दुखद माहौल को देखते हुए बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपकमिंग इवेंट्स और शोज को कैंसिल या पोस्टपोन कर रहे हैं। अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस दर्दनाक घटना के मद्देनजर अपने यूके टूर को टालने का फैसला लिया है। सलमान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है।
सलमान खान का भावुक पोस्ट
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुखी मन के साथ हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो यूके’ को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला लिया है। उन्होंने आगे लिखा, हम जानते हैं कि हमारे प्रशंसक इन शोज का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दुख की घड़ी में टूर को रोकना ही उचित है। किसी भी असुविधा के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं और आपकी समझदारी व समर्थन की सराहना करते हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
सलमान से पहले सिंगर श्रेया घोषाल, बादशाह और अरिजीत सिंह समेत कई अन्य कलाकार भी अपने-अपने कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर चुके हैं। आमिर खान भी अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे। बॉलीवुड सेलेब्स का यह एकजुट कदम देश के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
फैंस ने फैसले को बताया सराहनीय
सलमान के इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके फैसले की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा फैसला सलमान भाई,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “टाइगर अभी जिंदा है।” कई यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी के जरिए भी सलमान के प्रति अपना समर्थन जताया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली और यह अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी।