सलमान खान के सीजफायर वाले पोस्ट पर मचा बवाल, फिर कर दिया डिलीट, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK –  भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी हमले तेज हो गए, जिससे सीमा पर हालात और बिगड़ गए।

इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की गई। इस खबर के बाद जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सीजफायर के लिए भगवान का धन्यवाद अदा किया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कुछ ही समय बाद सलमान ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे सोशल मीडिया पर भूचाल गया।

सलमान खान पर उठे सवाल

सलमान की पोस्ट हटाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, मैं पिछले 15 सालों से सलमान का फैन था, लेकिन अब उनसे नफरत करने लगा हूं।” कुछ लोगों ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा बताया, तो किसी ने उन्हें ‘फिल्मी देशभक्त’ कहकर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी और फिर अचानक की गई पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Salman Khan Getting Trolled For Deleting Post About India Pakistan Ceasefire

क्या थी पोस्ट हटाने की वजह?

सलमान खान ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जब उन्होंने यह पोस्ट डाली थी, उस वक्त (9:09 PM) तक पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। माना जा रहा है कि इस बदले हुए हालात को देखते हुए सलमान ने अपनी पोस्ट डिलीट करना ही बेहतर समझा।

सेलेब्रिटी रिएक्शन और जिम्मेदारी

जहां कई फिल्मी सितारों ने आतंकवादी हमले के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की, वहीं सलमान खान ने शुरू में चुप्पी साधे रखी। लेकिन सीजफायर की घोषणा के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि अब शांति बहाल हो सकेगी। हालांकि, बदलते हालात और पाकिस्तान की दोबारा की गई गोलीबारी ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया।