Bigg Boss 19 फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान, मंच पर छलक पड़े आंसू

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले रोमांच, भावनाओं और सरप्राइज से भरपूर रहा। जहां एक ओर विनर की रेस में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे जैसे दावेदार बने हुए थे, वहीं दूसरी ओर फिनाले का सबसे भावुक पल तब आया जब शो के दौरान सलमान खान ने दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें खास ट्रिब्यूट दिया।

फिनाले स्टेज पर सलमान खान हुए भावुक

फिनाले नाइट के बीच सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद करते हुए बताया कि कैसे धरम जी का शो से एक अलग ही रिश्ता रहा है। ‘बिग बॉस’ के लगभग हर सीजन में guest appearance देने वाले धर्मेंद्र इस बार मौजूद नहीं थे, क्योंकि हाल ही में उनका निधन हो गया था।

स्टेज पर अचानक धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो चलाया गया, जिसमें वे कहते नजर आए| “सलमान खान का शो हो और धरम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है?”

वीडियो देखने के बाद सलमान खान खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें नम हो गईं। कुछ पल के लिए वे पूरी तरह भावुक हो उठे और नेशनल टीवी पर उनके आँसू छलक पड़े। दर्शकों, कंटेस्टेंट्स और क्रू—सबने इस क्षण की गंभीरता को महसूस किया।

सलमान ने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और वे आज भी धरम जी के मार्गदर्शन को याद करते हैं।

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की झलक

इस सीजन में कुल 18 प्रतियोगी बिग बॉस के घर में एंट्री हुए थे| अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज़ दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक और शहबाज। इसके अलावा मालती ने वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में प्रवेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *