अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री- वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान और अर्जुन कपूर

KNEWS DESK- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री- वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान और अर्जुन कपूर गुरुवार यानि आज जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया है|

इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने कैजुअल एयरपोर्ट लुक चुना। उन्होंने ऑलिव ग्रीन डेनिम शर्ट, सफेद टी-शर्ट और नीली डेनिम जींस पहनी हुई थी| उन्होंने ब्लैक शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया।

वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को सफेद जूते और शेड्स के साथ ग्रे स्वेटशर्ट और काले कार्गो पैंट पहने देखा गया। उनके पास हरे रंग का डफ़ल बैग भी था|

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी से पहले तीन दिवसीय उत्सव 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू होगा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे|