सलमान-कैटरीना की ‘एक था टाइगर’ ने रचा इतिहास, वाशिंगटन डीसी के स्पाई म्यूजियम में लगी पहली भारतीय फिल्म

KNEWS DESK – सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाई है। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी और अब 13 साल बाद इसने एक नया इतिहास रच दिया है।

वाशिंगटन डीसी के स्पाई म्यूजियम में लगी जगह

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम ने दुनियाभर की करीब 25 चुनिंदा जासूसी फिल्मों को अपने स्पेशल सेक्शन में जगह दी है। इनमें हॉलीवुड की बड़ी स्पाई मूवीज़ के साथ अब बॉलीवुड की ‘एक था टाइगर’ भी शामिल हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि यह सूची में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

कबीर खान का रिएक्शन

फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी म्यूजियम का दौरा करने वाले कुछ लोगों से मिली। कबीर खान ने कहा, “हमारे लिए ये गर्व की बात है कि सलमान और कैटरीना का चेहरा उस दीवार पर हॉलीवुड फिल्मों के साथ नजर आ रहा है। यह हिंदी सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि है।”

फिल्म की सफलता और पहचान

‘एक था टाइगर’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसे फ्रेंचाइजी की शुरुआत थी जिसने बॉलीवुड में स्पाई यूनिवर्स की नींव रखी। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वार’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में शामिल हुईं।

साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये था और इसने भारत में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 320 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था। उस समय ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

‘एक था टाइगर’ की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि ने न केवल सलमान-कैटरीना और यशराज फिल्म्स को गर्व का पल दिया है, बल्कि यह पूरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है।