पहलगाम की घटना पर सलीम मर्चेंट ने किया रिएक्ट, कहा – ‘ शर्म आती है एज ए मुस्लिम…’

KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर ओर शोक और गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर नामचीन हस्तियों तक, हर कोई इस नृशंस हमले की निंदा कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी बीच, मशहूर बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट का बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलीम मर्चेंट ने जताया दुख और गुस्सा

सलीम मर्चेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने गम और आक्रोश के बीच कहा,“पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई, वो इसलिए कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम नहीं? क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं? नहीं… ये आतंकवादी हैं, क्योंकि इस्लाम कभी इस तरह की हिंसा नहीं सिखाता।” उन्होंने कुरान शरीफ की सूरह अल-बकराह की आयत 256 का जिक्र करते हुए कहा कि “धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है।” उन्होंने इस हमले को इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता।

सलीम ने भावुक होकर कहा,“मुझे शर्म आ रही है एज ए मुस्लिम कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे हिंदू भाई-बहनों को सिर्फ उनके धर्म के कारण इतनी बेरहमी से मारा गया। कब खत्म होगा ये सब?” उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के लोग, जो बीते कुछ सालों से शांति की ओर बढ़ रहे थे, अब फिर से भय और दर्द के माहौल में लौटते नजर आ रहे हैं।

पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना

सलीम मर्चेंट ने वीडियो के अंत में कहा, “मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं कि जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार को ईश्वर शक्ति दे। ओम शांति।”

लोगों का मिला समर्थन

सलीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हजारों यूजर्स ने उनके इस साहसी और संवेदनशील बयान की सराहना की है। बहुत से लोगों ने कहा कि सलीम ने सही समय पर सही बात कही है, जो हर भारतीय के दिल की आवाज है।