‘सैयारा’ पर लगा कोरियन फिल्म की कॉपी होने का आरोप, फैंस बोले- “चाहे कुछ भी हो, फिल्म कमाल है”

KNEWS DESK – मोहित सूरी की निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। लोगों ने फिल्म की कहानी, अभिनय और म्यूजिक की जमकर तारीफ की है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा ने तूल पकड़ लिया है। कुछ यूजर्स का दावा है कि ‘सैयारा’ कोरियाई क्लासिक फिल्म ‘A Moment to Remember’ (2004) से कॉपी की गई है।

सोशल मीडिया पर उठा विवाद

इंस्टाग्राम पेज tellysuper.in द्वारा किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया कि ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

https://www.instagram.com/p/DMSwkC5s-qL/

एक यूजर ने लिखा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता ये रिमेक है या नहीं, फिल्म मुझे पसंद आई।” वहीं, दूसरे यूजर का कहना था, “मैंने दोनों फिल्में देखी हैं, और ये अलग हैं।”

फैंस ने किया फिल्म का बचाव

इस विवाद पर जहां कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं अधिकांश दर्शकों ने फिल्म का समर्थन किया है। एक यूजर ने कहा, “नेगेटिविटी से फर्क नहीं पड़ता, ये फिल्म दिल से बनी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये एक शानदार लव स्टोरी है, कोई कॉपी-वॉपी नहीं है।”

कुछ दर्शकों ने व्यावहारिक रवैया अपनाते हुए लिखा, “कोई बात नहीं, हम अक्सर किसी ना किसी से इंस्पायर होते हैं, लेकिन आखिर में जो असर छोड़ती है वही मायने रखता है।”

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

फिल्म ‘सैयारा’ में अहान और अनीत की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है। रिलीज के सिर्फ दो दिन में ही फिल्म ने दमदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी और 100 करोड़ की ओर मजबूती से बढ़ रही है।