KNEWS DESK – टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक चिंताजनक खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी के गैंग का सदस्य बताया है। सिर्फ मुकेश ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती को भी धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं। इस घटना के बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया और फोन पर मिली धमकी
मुकेश भारती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ और ‘मौसम इकरार के दो पल’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की थी। वे अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग भी वहीं करना चाहते थे। जब उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की, तभी उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उस व्यक्ति ने खुद को रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया और कहा कि अगर वे गाजियाबाद में शूटिंग करेंगे, तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ेगी।

फोन कॉल के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे संदेश भेजे, जिनमें मुकेश और उनकी पत्नी मंजू के साथ-साथ उनके बेटे का नाम भी शामिल था। संदेशों में अपहरण और हत्या की चेतावनी दी गई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, दी जा रही सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद मुकेश और मंजू भारती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस साइबर टीम कॉल और मैसेज की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। वहीं, कपल को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी की गई है।
कौन हैं मुकेश भारती?
मुकेश भारती टीवी के पॉपुलर शो ‘सास भी कभी बहू थी’ से मशहूर हुए। एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले वे जूडो-कराटे टीचर थे। इसके अलावा वे ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’, ‘मौसम इकरार के दो पल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
वर्तमान में मुकेश अपनी दो नई फिल्मों — ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ — पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों का निर्माण उनकी पत्नी मंजू भारती के विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है।