रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, वकील सना ने दिया अपडेट

KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अभिनेत्री और अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों और सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के कारण यह मामला तूल पकड़ चुका है। रुपाली गांगुली ने इन आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज कराया है। अब इस मामले पर उनकी वकील सना रईस खान ने अपना बयान दिया है।

Rupali Ganguly Talks About Her Iconic Character Monisha: 'I Was Being  Myself, Wasn't Acting'

ईशा वर्मा पर लगे आरोप और उनकी प्रतिक्रिया

ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर कर रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने रुपाली के 11 वर्षीय बेटे रुद्रांश पर भी विवादित टिप्पणी की, जिसे रुपाली ने बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया। वकील सना खान के अनुसार, ईशा ने अब तक कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया से सभी अपमानजनक पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। सना का कहना है कि ईशा के आरोप न सिर्फ बेबुनियाद हैं, बल्कि उन्होंने अभिनेत्री की प्रतिष्ठा और मानसिक स्वास्थ्य को गहरी चोट पहुंचाई है।

रुपाली गांगुली की नाराजगी

इस पूरे मामले में रुपाली गांगुली का सबसे बड़ा आक्रोश इस बात को लेकर है कि ईशा ने उनके मासूम बेटे को विवाद में घसीटा। वकील सना खान ने बताया “रुपाली गांगुली ने यह कदम तब उठाया जब ईशा ने उनके बेटे रुद्रांश को नाजायज कहकर अपमानित किया। इस तरह की टिप्पणियां न केवल मानसिक आघात पहुंचाती हैं, बल्कि यह एक महिला की छवि और चरित्र को भी बदनाम करने का प्रयास है।”

ईशा के आरोप और रुपाली का जवाब

ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर परिवार को तोड़ने और सौतेली मां होने के नाते भेदभाव करने जैसे आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर सना खान ने स्पष्ट किया कि ये सभी दावे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं। वकील के अनुसार, ईशा लगातार सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियां करके अभिनेत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रही थीं।

50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा

रुपाली गांगुली ने अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और मानसिक पीड़ा के लिए ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दर्ज कराया है। वकील सना खान ने कहा: “रुपाली गांगुली इंडस्ट्री में एक सम्मानित नाम हैं। उनके खिलाफ ऐसी गलत बातें फैलाना न केवल अनैतिक है, बल्कि यह उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास है।”

फैंस का समर्थन

इस विवाद के बाद रुपाली गांगुली को उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों का भरपूर समर्थन मिला है। फैंस ने उन्हें मजबूत रहने की सलाह दी है और उम्मीद जताई है कि सच सामने आएगा।

About Post Author