‘बिग बॉस 19’ फिनाले से पहले रुपाली गांगुली की भविष्यवाणी, गौरव खन्ना को बताया ट्रॉफी का असली हकदार

KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने चरम पर है। 18 सीजन की सफलता के बाद इस बार का सीजन भी दर्शकों को हर हफ्ते नए ट्विस्ट के साथ बांधे रखे हुए है। सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है और शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। इसी बीच टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने इस सीजन के संभावित विनर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

रुपाली गांगुली ने की ट्रॉफी विजेता की भविष्यवाणी

एक कार्यक्रम के दौरान, अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने ‘बिग बॉस 19’ के अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम बताते हुए कहा कि उन्हें अमाल मलिक का गेम बेहद पसंद है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी नजर में शो का असली विनर कोई और है— उनका पूर्व को-स्टार गौरव खन्ना। रुपाली ने बड़ी ही आत्मीयता से कहा, “गौरव जीतने के हकदार हैं। जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी।” इसके साथ ही उन्होंने फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के गेम की भी तारीफ की।

ऑन-स्क्रीन से ऑफ-स्क्रीन तक मजबूत बॉन्ड

गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली की जोड़ी को दर्शक पहले ही उनके सुपरहिट शो अनुपमा में देख चुके हैं। रुपाली — अनुपमा के किरदार में, गौरव — अनुज कपाड़िया के किरदार में

दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतना पसंद की गई कि शो में उनकी जोड़ी की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती गई। शायद यही करीबी बॉन्डिंग आज ‘बिग बॉस’ में गौरव के समर्थन के रूप में दिखाई दे रही है।

बिग बॉस 19 के टॉप फाइनलिस्ट

शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट इस प्रकार हैं| गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और मालती चाहर हैं| रिपोर्ट्स के अनुसार, फिनाले से पहले एक अंतिम मिड-वीक एविक्शन भी होगा, जिसके बाद फाइनल मुकाबला टॉप 5 के बीच होगा।

शो के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में बताया कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। फैंस उत्सुक हैं कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी| क्या रुपाली की भविष्यवाणी सच होगी और गौरव खन्ना जीतेंगे, या कोई और बाजी मार ले जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *