KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और लोकप्रिय रेडियो जॉकी महवश अमीन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं, और हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। हालांकि, महवश ने हाल ही में एक ऐसा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है — लेकिन ये पोस्ट चहल के लिए नहीं, बल्कि उनके किसी और खास के लिए था।
वायरल हुआ महवश का इमोशनल पोस्ट
महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, आज सुबह ही बेस्ट फ्रेंड को कॉल करके खूब रो लिया है क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप बहुत बेकार होती है। @zahreen96 मिस यू। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक मस्ती भरी सेल्फी भी डाली, जिसमें वो कैमरे के सामने स्टाइल मारती नजर आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि जब फ्रंट कैमरा ऑन कर के स्टाइल मारो और दोस्त हंसने लगें तो सारा स्टाइल खराब हो जाता है।

तो फिर चहल के लिए नहीं था ये इमोशन?
इस पोस्ट के बाद कई लोग कन्फ्यूज हो गए कि क्या यह पोस्ट चहल के लिए है? लेकिन महवश ने खुद इसमें @zahreen96 को टैग करते हुए साफ कर दिया कि यह उनके बेस्ट फ्रेंड के लिए था, जो शायद उनसे दूर हैं। यानी यह इमोशनल स्टेटमेंट किसी रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर नहीं, बल्कि एक करीबी दोस्ती को लेकर था।
फिर क्यों उड़ रहीं डेटिंग की अफवाहें?
दरअसल, चहल और महवश को हाल ही में एक साथ एक वीडियो में देखा गया, और इससे पहले भी दोनों को कुछ इवेंट्स में साथ देखा गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दोनों की मुलाकातों की खबरें सामने आई थीं। इससे पहले जब इन खबरों ने जोर पकड़ा था, तब महवश ने एक बार इन अफवाहों को नकारते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है।
लेकिन चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर हर मूवमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। चहल और महवश की नजदीकियों को लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन अफवाहें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।