KNEWS DESK – लोकप्रिय आरजे और सोशल मीडिया पर्सनालिटी महवश ने आखिरकार डेंगू से जंग जीत ली है। बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती रहीं महवश अब डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपनी जर्नी और अनुभव को बयां किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया हेल्थ अपडेट
महवश ने अपनी एक स्माइलिंग फोटो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “फाइनली डिस्चार्ज डे। उम्मीद है कि अब वापस अस्पताल नहीं आना पड़ेगा… और किसी को भी न आना पड़े। बस अब घर जाना है और शांति से ठीक होना है।” इस पोस्ट से साफ झलक रहा था कि बीमारी के इस दौर ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी प्रभावित किया है।
महवश ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “एक बात और समझ में आ गई… कुछ भी हो जाए, दुनिया से जाना तो सबको अकेले ही है।” उनके इस विचारशील कैप्शन से पता चलता है कि हॉस्पिटल में बिताए वक्त ने उन्हें गहराई से सोचने पर मजबूर किया।

‘प्यार, पैसा, प्रोफिट’ से बनी चर्चा का विषय
स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के साथ-साथ महवश अपनी नई वेब सीरीज ‘प्यार, पैसा, प्रोफिट’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।
यूजी चहल संग डेटिंग की अफवाहें
महवश की पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चा में रही है। टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनका नाम पहले भी कई बार जोड़ा जा चुका है। हालांकि, इन अफवाहों पर किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं।