आरजे महवश ने सांवले लड़कों की जमकर की तारीफ, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी दिलचस्प बातों और मजेदार पोस्ट्स के लिए मशहूर महवश ने हाल ही में एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सांवले लड़कों के लिए खास अंदाज में प्यार जताया है। चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच महवश का यह पोस्ट और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है।

महवश ने की सांवले लड़कों को खास तारीफ

अपने ताजा वीडियो में महवश खुद नजर आईं और बड़े ही प्यारे अंदाज में कहा, “देखो, गोरे लड़के भी प्यारे होते हैं, लेकिन सांवलों में वो चाय में अदरक वाली बात है — अच्छी तो चाय वैसे भी लगती है, लेकिन अगर अदरक हो जाए ना, तो मजा आ जाता है।” महवश ने सांवले लड़कों की तुलना समोसे में पनीर से करते हुए कहा, “अगर आपको ऐसा कोई मिल गया है तो आप वाकई में लकी हैं।”

महवश ने आगे दादी के स्टाइल में भी बात करते हुए कहा, “हमारी दादी कहती थीं कि गेहूंवे रंग वाले चेहरे नमकीन होते हैं। हम हिंदुस्तानी लड़कियों को हमारी चाय और लड़कों का रंग थोड़ा गहरा ही पसंद आता है।” वीडियो के आखिर में महवश ने चुटीले अंदाज में कहा, “प्लीज जाकर सांवले लड़कों को बता दो कि ओबजेक्टिफाई नहीं कर रही, शादी की दाल में तड़का हो तुम!”

Rj Mahvash, yuzi chahal

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

महवश के इस वीडियो पर फैंस भी खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वो रंग अदरक सा,” तो दूसरे ने कहा, “बहुत चहल-पहल हो रही है।” एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “मेरा भी रंग चाय से मिलता है।” वहीं, कई लोगों ने महवश को यूजी (चहल) से जोड़ते हुए भी मजाकिया कमेंट्स किए।