आरजे महवश ने नींद में की अजीबोगरीब हरकत, फनी कन्फेशन हुआ वायरल

KNEWS DESK – इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनालिटी आरजे महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी अपने ऊप्स मोमेंट को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट्स के चलते महवश चर्चा में बनी हुई हैं। अब उन्होंने एक और फनी वाकया शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे नींद और भूख के चलते उन्होंने उबर ऐप पर खाना ऑर्डर करने की जगह कुछ ऐसा सर्च कर डाला, जिससे खुद उनका ही हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया।

नींद में भूख लगी तो उबर पर कर डाली ये हरकत

आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी नींद भरी हालत में उबर ऐप पर ‘शावरमा’ सर्च किया और दो मिनट तक उस पर कुछ न मिलता देखती रहीं। फिर अचानक उन्हें समझ आया कि ये कोई सेंस नहीं बना रहा है।

महवश ने इस मजेदार स्थिति को खुद ही बयां करते हुए लिखा, “जब आपको भूख और नींद एक साथ आती है, और आप इतने स्लीपी होते हो कि उबर ऐप पर 2 मिनट तक शावरमा सर्च करते रहते हो। और फिर सोचते हो – ये क्या बकवास है? बिरयानी की प्लेट में मुंह डालकर सोना चाहती हूं… अगर वो सेंस बनाता है।”

‘ये तो हम भी करते हैं!’

महवश की ये ईमानदारी और हास्यभरा अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जहां कुछ यूजर्स ने कमेंट किया, “रिलेटेबल मैडम! नींद में सब होता है,” तो कुछ ने मजाक में लिखा, “अब बिरयानी ख्वाब में भी दिखेगी।”

RJ Mahvash

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें इस पोस्ट के लिए भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब महवश की हर बात को पब्लिकली लाया जाना एक नई ट्रेंड बन चुका है।