KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यंग एक्ट्रेस और डिजिटल सेंसेशन रीवा अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई तस्वीर या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनका ट्रोलर्स को दिया गया करारा जवाब है। रीवा पर लंबे समय से लिप फिलर्स और कॉस्मेटिक सर्जरी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है।
मैं प्लास्टिक नहीं, प्योर नेचुरल हूं – रीवा
गुरुवार को रीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें पेश कीं। वीडियो में उन्होंने उन कमेंट्स को भी शामिल किया, जिनमें उन्हें “प्लास्टिक” और “नकली” कहकर ट्रोल किया गया था। वीडियो के साथ रीवा ने कैप्शन में लिखा ,मेरे जीन इतने अच्छे हैं कि लोग समझते हैं मैंने सर्जरी करवाई है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए, रीवा के फैंस से भरपूर समर्थन भी बटोर लिया।
फैंस बोले
रीवा के इस आत्मविश्वास से भरे पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा – बचपन की रीवा बहुत प्यारी है, गुड़िया जैसी। वहीं दूसरे ने लिखा – तू तो ट्रेंड जीत गई! एक और कमेंट ने दिल जीत लिया, मैं तेरा फैन नहीं हूं, लेकिन सच में लोग तेरी खूबसूरती को सहन नहीं कर पाते। तू कमाल है गर्ल!
अब बन गईं ‘डॉ. रीवा अरोड़ा’
रीवा अरोड़ा को हाल ही में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें डिजिटल मीडिया और महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए ‘Doctor of Philosophy’ की उपाधि से नवाजा गया है। रीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डिग्री की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, अब मैं डॉ. रीवा अरोड़ा हूं! उन्होंने इसे अपने लिए एक सपने के पूरे होने जैसा बताया और कहा कि वो इस सम्मान को पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं।
बचपन से एक्टिंग में सक्रिय रीवा अरोड़ा का करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल के साथ काम किया है, ‘भारत’ में सलमान खान और ‘गुंजन सक्सेना’ में जाह्नवी कपूर के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
हाल ही में वो एकता कपूर के शो Power of Paanch में दिखाई दीं, जो जनवरी 2025 में Disney+ Hotstar पर रिलीज हुआ और दर्शकों को काफी पसंद आया।