ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, शिमला में चल रही फिल्म की शूटिंग

KNEWS DESK –  दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी अब सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। फैशन और डिजाइनिंग की दुनिया में पहचान बना चुकीं रिद्धिमा अब बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शूटिंग की झलक वायरल

रिद्धिमा की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर एक्टर मनुज वालिया ने शेयर की, जिसमें वह काले स्वेटर और पैंट में दो बच्चों के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। मनुज ने लिखा, “मेरे भतीजे की शूटिंग इन प्यारे लोगों और खासकर रिद्धिमा के साथ हो रही है। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। अब शूट खत्म होने के बाद फिल्म का इंतजार है।”

एक बातचीत में रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने डेब्यू की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा,“हां, मैं पहाड़ों में फिल्म की शूटिंग कर रही हूँ।” हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी या टाइटल का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर बताया कि शूटिंग जून तक चलेगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में रिद्धिमा के साथ उनकी मां नीतू कपूर और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आ सकते हैं। हालांकि रिद्धिमा ने नीतू कपूर के किरदार की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा,“वो यहां हैं और शूटिंग को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं।”

परिवार का साथ और उत्साह

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली रिद्धिमा का कहना है कि उनके डेब्यू को लेकर पूरा परिवार बेहद उत्साहित और सपोर्टिव है। “सब बहुत खुश हैं। मैं शूटिंग के क्लिप्स भेजती रहती हूँ। सबसे अच्छी बात ये है कि मम्मी और मैं साथ में रह रहे हैं और रोज डायलॉग्स की प्रैक्टिस करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी समारा भी गर्मियों की छुट्टियों में शिमला में उनसे मिलने आने वाली है।

गौरतलब है कि रिद्धिमा इससे पहले नेटफ्लिक्स के चर्चित शो “Fabulous Lives vs Bollywood Wives” में नजर आ चुकी हैं। लेकिन अब उनका फोकस फिल्मों पर है, जहां वह अपने पिता ऋषि कपूर की विरासत को आगे ले जाने का सपना पूरा करना चाहती हैं।