‘राइज एंड फॉल’: मनीषा रानी ने किया बड़ा गेम चेंज, धनश्री वर्मा को पेंटहाउस से भेजा बेसमेंट

KNEWS DESK – एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण सुर्खियों में रहता है। शो का पेंटहाउस (Ruler) और बेसमेंट (Worker) फॉर्मेट कंटेस्टेंट्स की जिंदगी बदल देता है। हाल ही में शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं मनीषा रानी ने आते ही बड़ा धमाका कर दिया है।

मनीषा ने लिया पहला बड़ा फैसला

एंट्री के बाद अपने पहले ही दांव में मनीषा ने सीधे धनश्री वर्मा को ‘फॉल’ देकर पेंटहाउस से उठाकर बेसमेंट की मुश्किल लाइफ में भेज दिया। इस एक कदम से न सिर्फ घर की पावर बैलेंस बदल गई बल्कि मनीषा और धनश्री की पुरानी दुश्मनी भी एक बार फिर ताज़ा हो गई।

https://x.com/Bhuki_lagi_hai/status/1972635865055977647

पुरानी प्रतिद्वंद्विता फिर हॉट टॉपिक

दरअसल, मनीषा और धनश्री पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। दोनों ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर पहुंची थीं। जहां मनीषा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी, वहीं धनश्री ने फाइनल तक का सफर तय किया था। उस वक्त से ही दोनों के बीच की टक्कर काफी चर्चित रही है। अब ‘राइज एंड फॉल’ ने इन दोनों को फिर आमने-सामने ला खड़ा किया है।

धनश्री का सीधा बयान

मनीषा की एंट्री के बाद शो के कंटेस्टेंट आदित्य नारायण ने जब धनश्री से उनकी राय पूछी, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “वो कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी।” धनश्री का ये बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। उनका इशारा साफ था कि मनीषा शो में टिके रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।