लाफ्टर शेफ्स के सेट पर फिर चोटिल हुईं रीम शेख, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

KNEWS DESK – पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों चर्चित रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं। शो के पहले सीज़न में हुई दुर्घटना को लोग आज भी नहीं भूले हैं, जब एक भयानक हादसे में रीम का चेहरा जल गया था। अब एक बार फिर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें उनके पैर पर बैंडेज बंधा हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो ने फैंस को काफी परेशान कर दिया और अटकलें शुरू हो गईं कि कहीं शो के सेट पर दोबारा उन्हें चोट तो नहीं लग गई?

अफवाहों पर लगाई ब्रेक

रीम शेख ने हाल ही में एक मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह बेड पर बैठी दिख रही हैं और उनके सीधे पैर पर पट्टी बंधी हुई है। फोटो के साथ कैप्शन था – लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के बाद बस नार्मल चीजें।” बस फिर क्या था, फैंस के बीच हलचल मच गई कि कहीं रीम को फिर से चोट तो नहीं लग गई?

रीम ने फौरन स्थिति को संभालते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और फैन्स को सच्चाई बताई। उन्होंने कहा, “हेलो, पहले तो सभी का शुक्रिया कि आप मुझ तक पहुंचे। जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मेरा पैर कैसा है – मेरा पैर एकदम ठीक है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।”

रीम ने खुलासा किया कि लंबे शूट की वजह से उन्हें सिर्फ हल्का दर्द हुआ था। “कल हमारा शूट करीब 16 घंटे चला था। लगातार खड़े रहने से मेरे पैरों में काफी दर्द होने लगा था। दर्द इतना बढ़ गया कि रात को स्प्रे और बैंडेज का सहारा लेना पड़ा। लेकिन अब बिल्कुल ठीक हूं। घबराने की कोई बात नहीं है।”

पहले भी हो चुकी हैं चोटिल

गौरतलब है कि लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 के दौरान रीम शेख एक दुर्घटना का शिकार हो चुकी थीं, जिसमें उनके चेहरे पर गंभीर जलन हो गई थी। इस वजह से फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी संवेदनशील हैं और जरा सी भी अपडेट तुरंत वायरल हो जाती है।

फैंस को मिली राहत

रीम की तरफ से आए इस हेल्थ अपडेट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। उनके चाहने वालों ने कमेंट्स और मैसेजेस के ज़रिए अपना प्यार और चिंता जताई थी, जिस पर अब रीम ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देकर सबको शांत कर दिया है।