रवीना टंडन की एक्स भाभी राखी विजान ने तलाक और रवीना टंडन को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘फिर एक-दूसरे को…’

KNEWS DESK –  टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा राखी विजन ने हाल ही में अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि उनके और पूर्व पति राजीव टंडन के बीच हुए तलाक में रवीना टंडन या उनके परिवार का कोई हाथ नहीं था। राखी ने इस इंटरव्यू में अपने रिश्तों और मीडिया से दूरी बनाए रखने की वजह भी स्पष्ट की।

रवीना टंडन के साथ रिश्ते पर राखी का बयान

राखी विजन ने साफ शब्दों में कहा कि उनका और रवीना टंडन का रिश्ता बेहद खूबसूरत और बहनों जैसा था। उन्होंने बताया, “हम खूब मस्ती करते थे, झगड़ते थे और फिर एक-दूसरे को मनाते थे। रवीना हमेशा मेरे बहुत करीब रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उनके नाम को बार-बार घसीटे जाने के कारण उन्होंने मीडिया से दूरी बनाना बेहतर समझा।

अपने तलाक को लेकर राखी ने कहा, “राजीव एक अच्छे इंसान हैं। हमारा अलग होना सिर्फ आपसी मतभेद और समझ की कमी की वजह से हुआ। हमने रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अलग हो जाना ही सही लगा।” राखी ने इस बात पर जोर दिया कि यह फैसला पूरी तरह व्यक्तिगत था और इसमें रवीना या उनके परिवार की कोई भूमिका नहीं थी।

राखी विजन का करियर सफर

90 के दशक में ‘हम पांच’ शो में स्वीटी के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली राखी ने ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘नागिन 4’ जैसे हिट शोज में भी शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस’ सीजन 2 में भी नजर आई थीं, हालांकि वह शो में ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं।

टीवी की दुनिया में पहचान बनाने के बाद राखी ने फिल्मों में भी कदम रखा। उन्होंने ‘मनी है तो हनी है’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘क्रिश 3’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए, और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

दूसरी ओर रवीना टंडन भी लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में वह ‘पटना शुक्ला’ और ‘घुड़चड़ी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई। जल्द ही वह बड़े पर्दे पर ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी।