KNEWS DESK – ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और इस बार टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रति पांडे का नाम भी संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि, अब इस पर खुद रति पांडे ने विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं।
रति पांडे ने ठुकराया बिग बॉस 19 का ऑफर
रति पांडे ने अपने बयान में पुष्टि की कि उन्हें ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने साफ कहा,“मैं इस साल ‘बिग बॉस’ नहीं कर रही हूं।” इस बयान ने उन फैंस की उम्मीदें तोड़ दीं, जो उन्हें इस बार रियलिटी शो में देखने के लिए उत्साहित थे।
यह पहली बार नहीं है जब रति पांडे को ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया गया हो। बीते कई सीजन्स से मेकर्स उन्हें शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने ऑफर ठुकरा दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि रति खुद ‘बिग बॉस’ की फैन हैं और शो देखना पसंद करती हैं, लेकिन फिर भी वह कैमरों से भरे घर में हिस्सा लेने को तैयार नहीं हैं।
कई सेलेब्स ने भी शुरू में ठुकराया था ऑफर
रति पांडे की तरह और भी कई टेलीविजन स्टार्स ने शुरू में ‘बिग बॉस’ के ऑफर को मना कर दिया था। उदाहरण के लिए करण कुंद्रा और विवियन डीसेना ने भी कई सालों तक इस शो में आने से परहेज़ किया था, लेकिन बाद में वे इसका हिस्सा बने। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि शायद रति भी आने वाले किसी सीजन में इस रियलिटी शो का हिस्सा बनें।https://www.instagram.com/p/DMiI8tcz1t5/
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रति पांडे
रति पांडे छोटे पर्दे की एक जानी-मानी अदाकारा हैं। उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’, ‘हिटलर दीदी’, ‘पोरस’, और ‘जय हनुमान: संकटमोचन नाम तिहारो’ जैसे कई हिट शोज में काम किया है। उन्हें खासतौर पर उनके रोमांटिक और गुस्से वाले किरदारों के लिए जाना जाता है। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और मजबूत व्यक्तित्व के कारण मेकर्स लगातार उन्हें ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच करते आ रहे हैं।