KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के चर्चित कलाकार रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर यह चर्चा है कि अगले साल फरवरी, 2026 में वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर कई बार दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा।
वायरल शादी की फोटोज और सच्चाई
हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, जिनमें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को शादीशुदा लिबास में देखा गया। वायरल फोटोज में विजय शेरवानी में और रश्मिका लहंगे में नजर आईं। तस्वीरों में उनके आसपास रिश्तेदार और साउथ इंडस्ट्री के सितारे जैसे महेश बाबू और प्रभास भी दिखाई दे रहे हैं, जो नए जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं।
हालांकि, फोटोज को देखकर लगता है कि ये एआई जनरेटेड हैं और इनमें कोई असली शादी या इवेंट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इसे लेकर दावा किया है कि ये तस्वीरें सिर्फ डिजिटल क्रिएशन हैं, न कि वास्तविक घटना।
बैचलर पार्टी की अफवाह
इससे पहले रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज साझा की थीं, जिसमें वह श्रीलंका में अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर गई थीं। कई लोगों ने इसे उनकी बैचलर पार्टी माना, लेकिन इस मामले में रश्मिका की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।

डेटिंग और भविष्य की खबरें
रश्मिका और विजय लंबे समय से डेटिंग की खबरों में हैं, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूल नहीं किया। हालांकि, रश्मिका कह चुकी हैं कि वह जिस दिन शादी करेंगी, वह सबको बताकर करेंगी। वहीं, विजय देवरकोंडा ने कहा था कि वह सिंगल नहीं हैं।
हाल के मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रूमर्ड कपल फरवरी, 2026 में शादी कर सकता है। हालांकि, अब तक दोनों की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।