KNEWS DESK – कनाडा की भारतीय मूल की रैपर टॉमी जेनेसिस इन दिनों अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘True Blue’ को लेकर विवादों में हैं। वीडियो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है, और इसकी वजह बना है टॉमी का लुक और प्रेजेंटेशन, जिसे हिंदू देवी के रूप में देखा जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर के कई लोगों ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।
इस पूरे मामले में अब भारतीय रैपर रफ्तार ने भी खुलकर नाराजगी जाहिर की है और टॉमी जेनेसिस की कड़ी आलोचना की है।
रफ्तार ने जताई आपत्ति
रफ्तार ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टॉमी जेनेसिस के इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए लिखा, “यह वीडियो हमारे धर्म का मजाक उड़ाता है। इसे यूट्यूब से हटाया जाना चाहिए। कृपया रिपोर्ट करें।” रफ्तार ने साथ ही यूट्यूब स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैंस और फॉलोअर्स से अपील की कि वे इस वीडियो की रिपोर्ट करें ताकि यह ज़्यादा लोगों तक न पहुंचे और प्लेटफॉर्म इसे हटा दे। रफ्तार का यह स्टैंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।

विवाद का कारण
True Blue नाम के इस म्यूजिक वीडियो में टॉमी जेनेसिस नीले रंग की बॉडी पेंट में नजर आती हैं, माथे पर लाल बिंदी, और शरीर पर सोने के गहने। इस लुक को देखकर लोगों को हिंदू देवी का रूप याद आ गया। इसके साथ-साथ वीडियो में कुछ ऐसे जेस्चर और इशारे भी हैं जिन्हें यूजर्स ने अशोभनीय और धार्मिक अपमानजनक करार दिया है। इतना ही नहीं, वीडियो में क्रॉस सिंबल के साथ भी टॉमी का जो रवैया है, उसे ईसाई समुदाय से जुड़े लोग भी आपत्तिजनक मान रहे हैं।
टॉमी जेनेसिस की चुप्पी और लोगों का गुस्सा
अब तक टॉमी जेनेसिस ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है।
लोगों का कहना है कि टॉमी ने जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए ऐसा वीडियो बनाया, ताकि सस्ती पब्लिसिटी मिल सके।
यूजर्स का कहना है कि अगर टॉमी की जड़ें भारतीय हैं, जैसा कि उनके असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज से पता चलता है, तो उन्हें धर्म के महत्व और संवेदनशीलता को समझना चाहिए था।