KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट सना सुल्तान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी शादी नहीं, बल्कि शादी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने वाले मशहूर रैपर नैजी हैं। सना सुल्तान ने पिछले महीने मोहम्मद वाजिद के साथ चुपचाप निकाह किया था और अब उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन को ग्रैंड तरीके से मनाया है। इस दौरान रैपर नैजी भी शादी में शरीक हुए और उनके साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नैजी का अजीब बर्ताव वायरल
आपको बता दें कि सना सुल्तान की शादी में रैपर नैजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में नैजी को पैपराजी पर गुस्साते हुए देखा गया, जब वे तस्वीरें लेने के लिए उनसे अनुरोध कर रहे थे। नैजी ने गुस्से में कहा, “आगे पीछे, आगे पीछे क्या बोल रहा है… एक जगह खड़े रहने के लिए बोल न।” इसके बाद वह हिलते-डुलते और बड़बड़ाते हुए इधर-उधर घूमते नजर आए। हालांकि, अदनान शेख ने नैजी को फ्रेम में लाकर उनकी तस्वीरें ली।
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो हुए। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो के बाद नैजी को नशे में होने का आरोप लगाया। एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या वह नशे में है?” वहीं, दूसरे ने लिखा, “वह नशे में लग रहा है।” कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि वह गांजा पीकर शादी में आए थे।
नैजी और सना की बिग बॉस ओटीटी 3 में दोस्ती
नैजी और सना सुल्तान की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान चर्चा में आई थी। शो में कई बार सना मकबूल के साथ दोनों के बीच विवाद भी देखने को मिले थे, लेकिन फिर भी नैजी और सना की दोस्ती मजबूत रही। सना के साथ उनकी दोस्ती को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते थे और अब इस शादी में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर उनकी दोस्ती को highlight किया है।
शादी में नैजी का आइकॉनिक पोज
वहीं एक अन्य वीडियो में नैजी को सना सुल्तान और उनके शौहर मोहम्मद वाजिद के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नैजी अपना आइकॉनिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस मौके पर दोनों के बीच गहरी दोस्ती की झलक देखने को मिली। हालांकि, नैजी के शादी में इस अजीब बर्ताव और वायरल वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कराया है, लेकिन उनकी दोस्ती और शादी में शामिल होने को लेकर सना और उनके फैंस की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है।