रैपर एमिनेम ने मेटा पर लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का बड़ा आरोप, कंपनी पर किया 900 करोड़ का केस

knews desk –  दुनियाभर में मशहूर रैपर एमिनेम (Marshall Mathers) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गानों की धुन नहीं बल्कि मेटा कंपनी के खिलाफ किया गया एक बड़ा कॉपीराइट केस है। एमिनेम ने अपनी म्यूजिक पब्लिशिंग कंपनी Eight Mile Style के ज़रिए मेटा (Meta Platforms Inc.) पर करीब 109 मिलियन डॉलर (लगभग 900 करोड़ रुपये) का मुकदमा ठोका है।

क्या है मामला?

एमिनेम की कंपनी का आरोप है कि मेटा ने बिना अनुमति उनके लगभग 243 गानों के कैटलॉग का इस्तेमाल किया। ये गाने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य मेटा प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो और म्यूजिक के रूप में उपयोग किए गए, जिसमें एमिनेम को न तो कोई क्रेडिट दिया गया और न ही रॉयल्टी।

Eight Mile Style ने दावा किया है कि मेटा ने इन गानों को एक्सप्लॉइट कर प्रॉफिट कमाया, जबकि उनकी अनुमति नहीं ली गई। कंपनी के अनुसार, इस तरह के उल्लंघन के लिए उन्हें प्रत्येक गाने पर $150,000 का मुआवजा मिलना चाहिए।

कॉपीराइट उल्लंघन पर सख्ती का दौर

हाल ही में म्यूजिक इंडस्ट्री में कॉपीराइट उल्लंघन के मामलों को लेकर काफी सख्ती देखी जा रही है। कलाकार और पब्लिशिंग कंपनियां अपने कंटेंट को बिना इजाजत इस्तेमाल करने के खिलाफ कानून का सहारा ले रही हैं। एमिनेम के इस कदम को भी कलाकारों के अधिकारों की रक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

मेटा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे मामले पर अभी तक मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मेटा जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा हो। इससे पहले भी कई म्यूजिक लेबल और आर्टिस्ट्स ने अपनी सामग्री के अवैध इस्तेमाल पर चिंता जताई है।

एमिनेम के इस कानूनी कदम से मेटा पर दबाव बढ़ सकता है। अगर कोर्ट में ये मामला मजबूत साबित होता है, तो मेटा को भारी भरकम मुआवजा देना पड़ सकता है। साथ ही, यह केस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नजीर बन सकता है कि वे किसी भी क्रिएटर की सामग्री का इस्तेमाल बिना इजाजत के नहीं कर सकते।